Tuesday, April 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सभी कार्ड धारक करायें यूनिट पर आधार सीडिंग

सभी कार्ड धारक करायें यूनिट पर आधार सीडिंग

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सभी कार्ड धारकों से संयुक्त आयुक्त (खाद्य) कानपुर मण्डल कानपुर ने अनुरोध किया है कि जिनके यूनिट पर आधार सीडिंग नहीं है वे एस0एस0डी0जी0/जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से अपना आधार सीडिंग करा ले। यह सुविधा एस0एस0डी0जी0/जन सुविधा केन्द्रों के लाॅगइन पर उपलब्ध करा दी गयी है।