कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मैथा में बन रही नई तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। डीएम ने निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई। जिस पर उन्होंने ठेकेदार को सही काम करने के निर्देश दिये तथा एसडीएम को निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने तहसील भवन की साज सज्जा में हो रही लापरवाही पर अधिकारियों व ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार को हर हाल में शीघ्र तहसील भवनों के सभी कार्य पूरे करा लेने के आदेश दिए, ताकि शीघ्र ही नई तहसील में कार्य शुरू किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा नई तहसील भवन पर पौधरोपण कराने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधों को लगाया जाये। वहीं उन्होंने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था, अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था भी की जाये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राम शिरोमणि, तहसीलदार आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।