Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दुर्घटना की रिपोर्ट 17 दिन बाद दर्ज

दुर्घटना की रिपोर्ट 17 दिन बाद दर्ज

घाटमपुर, कानपुर। गजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम जिठौली के पास मार्ग दुर्घटना में घायल पीड़ित की रिपोर्ट गजनेर पुलिस ने 17 दिन बाद दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम घुघुआ निवासी धीरेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय मिश्री सिंह ने गजनेर पुलिस से शिकायत की थी। कि बीती 19 मई कि सुबह करीब 4 बजे मेरा भाई राकेश सिंह उम्र 42 वर्ष मोटरसाइकिल द्वारा सचेंडी से अपने गांव घुघुआ लौट रहा था। ग्राम जिठौली के पास रायपुर गजनेर रोड पर विपरीत दिशा से आ रहे आईसर ट्रेक्टर 380 के चालक आदित्य सचान पुत्र राजाराम सचान निवासी हर चंदापुर ने तेजी व लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी दुर्घटना के बाद गेहूं के बोरे ला दे ट्रैक्टर ट्राली सहित रोड पर पलट गया। दुर्घटना में राकेश को गंभीर चोटे आई थी। जिसे इलाज के लिए कानपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़ित की शिकायत पर गजनेर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।