कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) राकेश कुमार सिंह ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद की नगर पंचायत अमरौधा के वार्ड संख्या -03 पातेपुर रिक्त सदस्य पद पर उप निर्वाचन कराये जाने के निर्देश दिये है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) ने जनपद की नगर पंचायत अमरौधा के वार्ड संख्या 3 पातेपुर आरक्षण श्रेणी-अनारक्षित के रिक्त सदस्य पद हेतु उप निर्वाचन विनिर्दिष्ट समय सारणी निर्धारित कर दिया गया है।
समय सारणी के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का अंतिम दिनांक व समय 26 जून 2019 पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 27 जून पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य समाप्ति तक, अभ्यर्थन की वापसी का समय व दिनांक 28 जून पूर्वान्हन 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, प्रतीक आवंटन 30 जून पूर्वान्हन 11 बजे से कार्य समाप्ति तक नियत है। इसी प्रकार मतदान का दिनाक व समय 13 जुलाई 2019 (पूर्वान्हन 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक), मतगणना 15 जुलाई को पूर्वान्हन 8 बजे से कार्य समाप्ति तक का समय नियत है। उन्होंने बताया कि इस निर्वाचन में वही प्रकिया अपनायी जायेगी जो आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु निर्धारित एवं निर्देशित है। नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने, संवीक्षा, अभ्यर्थन की वापसी एवं प्रतीक चिन्ह आवंटन सम्बन्धी समस्त कार्यवाही सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्बन्धित तहसील मुख्यालय भोगनीपुर पर निर्धारित स्थान में सम्पन्न करायी जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन की सार्वजनिक सूचना 22 जून 2019 को निर्गत करेंगे। निर्वाचन में वहीं प्रक्रिया अपनाई जायेगी जो आयोग द्वारा निर्धारित एवं निर्देशित है। इसके अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी अपनी निकाय से सम्बन्धित नामांकन पत्रों की बिक्री निर्धारित स्थान में सार्वजनिक सूचना निर्गत करने की तिथि दिनांक 20 जून 2019 से करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त समय समय सारणी के मध्यम पडने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।