Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उप निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु नियुक्त किये गये आरओ, एआरओ

उप निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु नियुक्त किये गये आरओ, एआरओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के ग्राम पंचायत सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त पदों/स्थानों पर उप निर्वाचन माह-जून/जुलाई 2019 सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) राकेश कुमार सिंह ने नियुक्त किया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि वे राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुरूप अपने अपने आवंटित विकास खण्ड के रिक्त स्थलो/पदों पर उप निर्वाचन सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढ़ग से समयान्तर्गत सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकास खण्ड झींझक हेतु निर्वाचन अधिकारी डा0 अजीत कटियार पशु चिकित्साधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी अवर अभियन्ता लघु सिंचाई अरूण कुमार को नियुक्त किया है। इसी प्रकार मैथा हेतु खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह, अवर अभियन्ता आरईएस शिव शंकर पाण्डेय को नियुक्त किया है। सन्दलपुर हेतु पशु चिकित्साधिकारी सन्दलपुर देवेन्द्र सिंह व अवर अभियन्ता केके दुबे को नियुक्त किया है। रसूलाबाद हेतु पशु चिकित्साधिकारी रसूलाबाद अक्षय कुमार नीरज व अवर अभियन्ता आरईएस डीके पाल, राजपुर हेतु पशु चिकित्साधिकारी राजपुर गौरव कुमार व अवर अभियन्ता आरईएस राकेश कुमार दुबे को नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि रिजर्ब निर्वाचन अधिकारी जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औ0प्रशा0 विभाग0 राज कुमार गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी रविचन्द जैसवार व जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव को नियुक्त किया है। इसी प्रकार रिजर्व सहायक निर्वाचन अधिकारीबाल विकास परियोजना अधिकारी संजय कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी, अवर अभियन्ता आरईएस प्रवीण कुमार, अवर अभि0 सिंचाई विनय कुमार आर्य को नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त संबंधित निर्वाचन अधिकारी अपने आवंटित विकास खण्ड से संबंधित सूचना दिनांक 21 जून 2019 को निर्गत करेंगे तथा उसकी एक प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने समस्त आरक्षित निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी नामांकन की तिथि से मतगणना की तिथि तक जिला निर्वाचन कार्यालय कानपुर देहात के सम्पर्क में रह कर उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) कानपुर देहात द्वारा निर्गत निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।