Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनिरीक्षण का बीएलओ को दिया प्रशिक्षण

मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनिरीक्षण का बीएलओ को दिया प्रशिक्षण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित जनतामहाविद्यालय सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम तहसीलदार विजय यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्राप्त विवरण के अनुसार अहर्ता तिथि 1-1- 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में आज आयोजित प्रशिक्षण में मतदाता सूची में सभी प्रकार की त्रुटियों को सही करना, मृतक, मतदाता क्षेत्र से बाहर रह रहे लोग, डबल नामों के मतदाता आदि के नाम सूची से हटाना तथा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नागरिकों के नाम मतदाता सूची में बढ़ाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिया गया। डाटा एंट्री ऑपरेटर अंकुर सोनी ने बताया की बीएलओ अब घर-घर जाकर बीएलओ एप्स द्वारा काम करेंगे। जिससे कोई भी नागरिक मतदाता बनने से वंचित ना रह जाए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार विजय यादव, नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र सोनी एबीएसए राज नारायण कुशवाहा बाल विकास परियोजना अधिकारी घाटमपुर इंद्रपाल सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी पतारा पुष्पा अग्निहोत्री आरके सूर्य प्रकाश नलकूप चालक राजकुमार तिवारी भारत सिंह यादव आदि कर्मचारियों द्वारा बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया।