घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आज वन एवं पर्यावरण विभाग की प्रमुख सचिव व कानपुर जिले की नोडल अधिकारी कल्पना अवस्थी ने बुधवार अपराहन स्थानीय बेनी सिंह अवस्थी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर, आवश्यक निर्देश दिए। दिन में करीब 2:00 बजे स्वास्थ्य केंद्र पहुंची प्रमुख सचिव ने आकस्मिक कक्ष, दवा वितरण कक्ष, महिला जच्चा बच्चा केंद्र, एंटी रेबीज आदि का निरीक्षण कर व्यवस्था जांची। क्षेत्र में फैले डेंगू बुखार महामारी से निपटने के लिए चिकित्सा अधीक्षक डॉ कैलाश चंद्र को निर्देश दिए तथा एंटीरैबीज कक्ष पहुंचकर अभिलेखों की जांच पड़ताल की और इंजेक्शन अनुपलब्धता समस्या को गंभीरता से सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह, आदि अधिकारी गण मौजूद रहे। स्थानीय अस्पताल प्रशासन द्वारा दरवाजों, दीवारों आदि पर हड़बड़ी में कराया गया गीला पेंट लोगों के कपड़ों व हाथ पैर में लगता रहा। प्रमुख सचिव ने अस्पताल में फैली बदबू को लेकर भी प्रतिक्रिया जाहिर की।