घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तहसील क्षेत्र के ग्राम जहाँगीराबाद स्थित रामलीला मैदान मे वन एवं पर्यावरण विभाग की प्रमुख सचिव एवं कानपुर नगर जिले की नोडल अधिकारी कल्पना अवस्थी ने चौपाल लगाकर शौचालय किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री आवास आयुष्मान योजना वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन आदि की प्रगति आख्या देखी तथा ग्रामीणों की शिकायतें सुनी जिसमें आवास, शौचालय की तमाम शिकायतें आई।सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।जहाँगीराबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया व विद्यालय में कक्षा चार के छात्र अमित व छात्रा सनी से फूल व प्लांट के बारे में पूछा जिसका जवाब छात्रों ने बताया प्रमुख सचिव ने बच्चों को दीवाल पर पेंटिंग के द्वारा अंग्रेजी सीखने की बात कही वही कक्षा तीन में प्रमुख सचिव के द्वारा हिंदी की किताब में पाठ सात में इस्मे क्या शक है नाटक छात्र अमन छात्रा प्रिया व यशी के द्वारा कराया गया। वही प्रमुख सचिव के द्वारा कविता पूछी एक छात्र के द्वारा कविता सुनाई गई प्रमुख सचिव के द्वारा शिक्षिकाओं को बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। वही कक्षा तीन की दीवार पर बना एक्शन बोर्ड पर जुगलींग की जगह जुगली लिखा पाया वही एक्शन बोर्ड की जगह एक्शन वर्ब लिखवाने को कहा जिसके बाद आंगनवाड़ी के द्वारा आयोजित पुष्टाहार व गर्भवती महिलाओं की गोदभराई देखी जिसके बाद सोनम व चाँदनी का जन्मदिन केक काटकर मनाया व ड्राइंग बॉक्स गिफ्ट दिया। जिसके बाद प्रमुख सचिव जहांगीराबाद स्थित रामलीला मैदान में चौपाल लगा ग्रामीणों की समस्या सुनी ग्रामीण संजय पुत्र मन्नालाल के द्वारा जहाँगीराबाद गांव में पानी की टंकी बनवाने की मांग की वही ग्रामीण आरिफ पुत्र यार मोहम्मद व मुस्तकीम पुत्र बसरत अली के द्वारा गांव में बारातशाला बनवाने की मांग की गई जिसे प्रमुख सचिव के द्वारा जल्द बनवाने का आश्वाशन ग्रामीणों को दिया गया है। जहाँगीराबाद के पूर्व प्रधान रामजी शुक्ला के द्वारा रामलीला मैदान में बाउंड्रीवाल की बात रखी जिसे बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्रा के द्वारा जल्द बनवाने की बात कही गयी। जहाँगीराबाद निवासी रामजी मिश्रा पुत्र शिवकुमार के द्वारा जहाँगीराबाद गांव स्थित अठारह बीघा की झील की सफाई व खोदाई करवाकर सुन्दरीकरण करवाने की मांग की गई। ग्रामीणों के द्वारा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तृप्ति दीक्षित के एक साल से विद्यालय न आने की शिकायत कही। ग्रामीणों ने एनम सेंटर में एनम न आने की शिकायत की मौके पर मौजूद एनम कुशुम ने बताया की सेंटर में दरवाजे नही है कैसे बैठे इसलिए गांव में टीकाकरण करती है। एबीएसए नीरज उमराव ने बताया की 27 सितंबर को बीएसए के आदेशानुसार बाल सुधार गृह में शिक्षा कार्य हेतु कार्यरथ है अभी इनका कार्यभार पुष्पा देख रही है।
चिकित्साधीक्षक नीरज सचान ने बताया की एनम कुशुम गांव में टीकाकरण आदि कार्य कर रही है सेंटर की हालत सही नही है अपग्रेड होते ही सेंटर में टीकाकरण कराया जाएगा मौके पर एसडीएम वरुण पाण्डेय, पीडी के के पाण्डेय एबीएसए नीरज उमराव, चिकित्साअधीक्षक नीरज सचान, पशुचिकिसाधिकारी अमित कुमार, डीडीओ जीपी गौतम, डीएफओ कानपुर नगर, ग्राम प्रधान मंजू पाण्डेय, सीओ रवि कुमार सिंह, एसओ रणबहादुर सिंह, चौकी इंचार्ज हरिशम्भू सिंह आदि मौजूद रहे।