कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री युवा-रोजगार योजना” वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत अभ्यर्थियों को बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह कानपुर देहात की अध्यक्षता में आज विकास भवन, कानपुर देहात में सम्पन्न हुआ। योजनान्तर्गत 60 लाभार्थियों को बुलाया गया था जिसमें से 45 अभ्यर्थी उपस्थित हुये रहे।
साक्षात्कार में उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन कानपुर देहात, जिला विकास अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक आफ बड़ौदा, प्रधानाचार्या, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा बैंकों के जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे। वहीं उपायुक्त उद्योग चन्द्र भान सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ योजना के अन्तर्गत अभ्यर्थियों को बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने हेतु 14 नवम्बर 2019 को अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा की अध्यक्षता में नवीन सभाकक्ष, माती-कानपुर देहात में साक्षात्कार सम्पन्न हुआ। योजनान्तर्गत 28 लाभार्थियों को बुलाया गया था जिसमें से 17 अभ्यर्थी उपस्थित हुये थे।
Home » मुख्य समाचार » मुख्यमंत्री युवा-रोजगार योजना व एक जनपद एक उत्पाद योजना के साक्षात्कार सम्पन्न