Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारतीय साहित्यिक समिति द्वारा संगोष्ठी का कार्यक्रम सम्पन्न

भारतीय साहित्यिक समिति द्वारा संगोष्ठी का कार्यक्रम सम्पन्न

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय साहित्यिक समिति एव स्वाधीनता सैनानी श्याम बिहारी चैबे ग्रामोदय समिति के संयुक्त तत्वाधान में नगर के एसआरके कालेज में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें पदमेश श्रीवास्तव की काव्यकृति ’’समिधा’’ का विमोचन, डा. रामसनेही लाल शर्मा यायावर युवा कवि एलेश अवस्थी आगरा आकाशवाणी आगरा के प्रभारी निदेशक नीरज जैन को मानद उपधियां प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री विश्वविमोहन कुलश्रेष्ठ ने कहा कि पदमेश की कवितायें ओर भी अधिक प्रासंगिक हो जाती है, क्योकि इस समय समाज में सद्भावना की बड़ी आवश्यता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति डा. जीके अग्रवाल को समिति की ओर से सम्मानित करते हुए ’’समाज रत्न’’ की उपाधि प्रदान की गयी। जिन्होने कहा कि गीत ओर गजलें हमारे हद्य को सहज, ही छू जाते है और ये रचनायें हमें लम्बे समय तक याद बनी रहती है। उन्होने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज का जगाने सहित्य प्रवाह के लिए अनिवार्य है। आकाशवाण्ी आगरा के प्रभारी निर्देशक नीरज जैन ने कहा कि समिति द्वारा साहित्य सेवको का सम्मान कर सम्मानित कार्य किया है। मंचासीन लोगो में जीम अफगानी, डा. प्रभाष्कर राय प्राचार्य, शीलमणी मानसिंह शर्मा, दिनेश दिनकर, कार्यक्रम का संचालन डा. एबी चैबे द्वारा किया गया।