घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना सजेती क्षेत्र के अमौली गांव स्थित शिव शंकर ढाबा के बाहर हेड कांस्टेबल पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 10/11 दिसंबर की रात कालर आदित्य चौरसिया की सूचना पर कि शिव शंकर ढाबा के पास मेरी ओमनी वैन के शीशे तोड़ दिए गए हैं। पीआरबी 112 के हेड कांस्टेबल भानुवेन्द्र सिंह साथी संजीव कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पीड़ित ने बताया कि हमलावर अभी ढाबे के अंदर मौजूद है। हेड कांस्टेबल भानुवेंद्र सिंह के पूछताछ करने पर आरोपी राम नजर पुत्र हरनारायण निवासी अमोली गाली गलौज करने लगा तथा विरोध पर सिपाही पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। जब हमलावर राम नजर को साथी सिपाही संजीव कुमार ने पकड़ने की कोशिश की तो वह धक्का देकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने घायल भानुवेंद्र सिंह को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित भानुवेंद्र सिंह की शिकायत पर थाना अध्यक्ष सजेती देवेंद्र सिंह सोलंकी ने आरोपी राम नजर पुत्र हरनारायण निवासी अमौली केविरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मुखबिर की सूचना पर चाकू सहित ग्राम गुजेला के पास स्थित भूरा ढाबा के नजदीक गिरफ्तार आरोपी रामनगर को जेल भेज दिया है।