Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अनियंत्रित रोडवेज बस खंती में पलटी

अनियंत्रित रोडवेज बस खंती में पलटी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बुधवार सुबह तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में चली गई। दुर्घटना में सवारियों को मामूली चोटें आई हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार बुधवार सुबह जहानाबाद से भोगनीपुर जा रही रोडवेज बस मुइया गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही डग्गामार मैजिक को बचाने में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित खाई में चली गई। दुर्घटना में बस में सवार लगभग 25-30 यात्रियों को रोडवेज बस चालक की सूझबूझ के चलते मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई, दौड़े ग्रामीणों ने रोडवेज बस के यात्रियों को बाहर निकाला यात्री अपने अपने घरों को दूसरे वाहनों द्वारा लौट गए।