Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हिंदू जागरण मंच द्वारा सीएए के समर्थन में गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न

हिंदू जागरण मंच द्वारा सीएए के समर्थन में गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। हिंदू जागरण मंच कालिन्दी नगर द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम अर्थात सीएए के समर्थन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का प्रारंभ भारत माता और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ। सभा की अध्यक्षता पवन श्रीवास्तव द्वारा की गई मुख्य वक्ता के रूप में महानगर अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने सीएए की महत्ता एवं उपयोगिता के बारे में प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वह समाज में फैले हुए भ्रम को दूर करें और लोगों को बताएं कि यह कानून किसी की नागरिकता छीनने के लिए नही है। बल्कि यह कानून उन प्रताड़ित लोगों के लिए है जो हमारे पड़ोसी देशों से धार्मिक उत्पीड़न के शिकार होकर हमारे देश में शरण लिए हुए हैं। उन्होंने घुसपैठिए और शरणार्थियों के बीच अंतर भी बताया उन्होंने कहा की इस कानून द्वारा केवल उन शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान की जाएगी जो भारत में 5 साल से रह रहे हैं। यह कानून उन घुसपैठियों को नागरिकता नहीं देगा जो अनधिकृत रूप से अपनी पहचान छिपाकर भारत में रह रहे हैं। चाहे वह किसी भी धर्म एवं संप्रदाय के हैं। समाज में यह स्पष्ट होना चाहिए कि इस कानून द्वारा केवल और केवल नागरिकता देने का प्रावधान है ना की किसी नागरिक की नागरिकता छीनने का उन्होंने बताया कि पहले इस कानून में जो शरणार्थी थे उनको भारत में 11 साल रहना अनिवार्य था परंतु अब यह समय सीमा घटाकर 5 साल कर दी गई है तथा यह संशोधन किया गया है की अफगानिस्तान पाकिस्तान एवं बांग्लादेश में जो वहां की बहुसंख्यक जनता द्वारा प्रताड़ित अल्पसंख्यक हैं। अर्थात हिंदू, सिख, इसाई, जैन, पारसी, बौद्ध उनको तथा जो भारत में 2014 आकर रह रहे हैं। उनको नियमों के अनुसार नागरिकता प्रदान करेंगे उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि यह कानून केंद्र का है केंद्र सूची का है और इस पर नियम बनाने अथवा इसमें संशोधन करने का अधिकार केवल संसद को और केंद्र सरकार को है। राज्य सरकारो को इसमें कोई भी संशोधन करने का अधिकार नहीं है और न ही इसे लागू करने से मना कर सकती है कुछ राज्य सरकारों द्वारा जनता को भ्रमित किया जा रहा है कि वह इस कानून को राज्य में लागू नहीं करेंगे। श्री त्रिपाठी ने कुछ पार्टियों द्वारा इस प्रकार किए जा रहे अनर्गल प्रलाप से सावधान रहने की सलाह दिया तथा जनता से आग्रह किया कि इस प्रकार के दुष्प्रचार से अपने को दूर रखें तथा इस कानून का पुरजोर समर्थन करें जिससे आने वाले दिनों में मोदी एवं केंद्र की सरकार मिलकर राष्ट्र को मजबूत करने वाले कानूनों को पारित करें और इस राष्ट्र को सशक्त और सुदृढ़ बनाए। उन्होंने कालिन्दी नगर के प्रबुद्ध कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह चाय पर चर्चा के द्वारा लोगों से मिलकर इस कानून के प्रति जागरूकता फैलाएं तथा विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने का प्रयत्न करें। सभा का संचालन नगर अध्यक्ष मनीष पांडेय ने किया। इस अवसर पर महानगर संपर्क प्रमुख सौरभ, महामंत्री निरंकार त्रिपाठी, शिव गोपाल, अमित, निर्भय, लवलेश एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लगभग 200 प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित थे।