हाथरस। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज विकास खण्ड मुरसान का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने विकास खण्ड मे तैनात कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। विकास खण्ड में विकास खण्ड अधिकारी व कर्मचारियों एवं मनरेगा कर्मचारियों की पृथक-पृथक उपस्थिति पंजिकाएं बनायी गई हैं। जिसके अनुसार आज एडीओ एसटी विनोद कुमार, वरिष्ट सहायक मुकेश कुमार, सहायक लेखाकार दिनेश पाल ंिसह, वीटी सुरेन्द्र सिंह, धमेन्द्र कुमार गुप्ता, एपीओ रेनू मौर्य, टीए रामगोपाल पाठक, नीरज गुप्ता उपस्थित पाये गये तथा एडीओ एग्रीकल्चर सुनहरीलाल गौतम, एडीओ पंचायत प्रकाश वीर, जेई आरईडी सुभाषचन्द्र शर्मा, निखिल कुमार भारद्धाज, सूरज मोहन सक्सैना, टीए पदम सिंह अनुपस्थित पाये गये। खण्ड विकास अधिकारी मुरसान ज्योति शर्मा ने बताया कि एडीओ एग्रीकल्चर सुनहरी लाल गौतम जिला मुख्यालय पर समीक्षा बैठक में प्रतिभाग करने हेतु गये हैं तथा उसके पश्चात ग्राम धातरा खुर्द में पराली से सम्बन्ध में बैठक में प्रतिभाग करने जाना है, ऐसा उनके द्वारा अवगत कराया गया है। जिलाधिकारी ने दूरभाष के माध्यम से उप निदेशक कृषि तथा जिला कृषि अधिकारी से वार्ता की तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि जिला मुख्यालय पर इस प्रकार की आज कोई समीक्षा बैठक नहीं है। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि सुनिश्चित करें कि जिला मुख्यालय अथवा धातरा खुर्द में इस प्रकार की कोई समीक्षा बैठक आहूत थी अथवा नहीं तत्पश्चात अपने स्तर से आज का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। एडीओ पंचायत प्रकाश वीर 12.20 बजे विकास खण्ड कार्यालय पर उपस्थित हुए जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को एडीओ पंचायत प्रकाश वीर का आज का वेतन काटते हुए स्पस्टीकरण प्राप्त करते हुए आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मनरेगा उपस्थित पंजिका के तहत निखिल कुमार भारद्वाज 26 जनवरी से लगातार अनुपस्थित तथा सूरज मोहन सक्सैना एवं पदम सिंह के द्वारा आज के अवकाश के सम्बन्ध में न कोई प्रार्थना पत्र व सूचना दी गयी है जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी व परियोजना निदेशक को अनुपस्थित कार्मिकों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के साथ ही आज का मानदेय काटने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने एडीओ समाज कल्याण से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत निर्धारित किये गये लक्ष्य तथा पूर्व मे करायी गयी शादियों तथा पेंशन के बारे में जानकारी ली। एडीओ समाज कल्याण ने बताया कि 14 शादियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पूर्व में 14 शादियां करायी गयी थीं। वृद्धावस्था पेंशन में 29 आवेदन लम्बित होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए लम्बित आवेदनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए गुणवत्ता पूर्ण ससमय निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगे से यदि ऐसा पाया गया तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके पश्चात उन्होने सृजित मानव दिवस, नरेगा से सम्बन्धित प्रपत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी खामियों को ठीक करने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त उन्होंने भुगतान से सम्बन्धित प्रपत्र एवं कैस बुका का निरीक्षण किया। जिसमें सब कुछ ठीक पाया गया। जिलाधिकारी ने ब्लाॅक में तैनात अधिकारियों तथा कर्मचारियों जनपद मुख्यालय में निवास स्थान बनाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी तथा कर्मचारी अन्य जनपदों से आकर ड्यूटी करते हुए पाये गये तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। नरेगा तथा मनरेगा के अन्तर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों के मोबाइल नम्बर दर्ज करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने मदों में उपलब्ध धनराशि के तहत अवशेष भुगतानों का भुगतान करने के निर्देश दिये। आईजीआरएस तथा शिकायत पंजिका का अवलोकन किया।