Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा आसान किस्त सरचार्ज माफी योजना का लाभ

विद्युत उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा आसान किस्त सरचार्ज माफी योजना का लाभ

-अधिकारियों के नहीं रिसीव होते मोबाइल फोन !
कानपुरः अवधेश कटियार। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि. के अधिकारियों की लापरवाही के चलते घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को आसान किस्त सरचार्ज माफी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुनने के लिये कोई तैयार नहीं है और उपभोक्ता अपना दर्द बयां करते नहीं थकते।
बताते चलें कि बिगत 11 नवम्बर 2019 से आसान किस्त सरचार्ज माफी योजना का शुभारम्भ किया गया था, इसकी अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2019 थी, लेकिन इसे बढ़ाकर अब 31 जवरी 2020 कर दिया गया।
मेहरबान सिंह का पुरवा सहित कई गांवों में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत का वितरण किया जाता है। यहां के अधिकतर उपभोक्ताओं के यहां प्री-पेड मीटर लगाये जा चुके हैं और कई उपभोक्ताओं का पुराना बिल बकाया है। सरकार द्वारा अभी हाल ही में आसान किस्त सरचार्ज माफी योजना का संचालन किया जा रहा है, लेकिन इस योजना का लाभ यहां के उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है।
33/11 विद्युत वितरण केन्द्र मेहरबान सिंह का पुरवा से सम्बन्धित विद्युत उपभोक्ता मर्दनपुर निवासी अश्वनी कुमार, शमां परवीन, अमित श्रीवास्तव, कृष्णा, कैंधा निवासी राजेश्वरी, पतरसा निवासी राकेश कुमार, मन्नी पुरवा निवासी सुन्दर, गुड्डू सहित कई उपभोक्ताओं ने बताया कि उनका बिल बकाया है। पता चला कि सरकार ने ब्याज / सरचार्ज माफी योजना चालू की है। यह पता चलते ही स्थानीय विद्युत वितरण केन्द्र पर आये और अधिकारियों से बात की तो कोई हल नहीं निकला। कई लोगों की रिकबरी भी जारी कर दी गई। परेशान कई उपभोक्ताओं ने बताया कि कोई अधिकारी मेरी समस्याओं को नहीं सुन रहा है।
गौरतलब हो कि उप्र सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत मेहरबान सिंह का पुरवा से की थी लेकिन यहीं के उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। जो कि अधिकारियों की मंशा पर सवाल खड़े करता है।
इस बारे में जब मुख्य अभियन्ता व अधिशाषी अभिन्ता से फोन कर जानकारी प्राप्त करनी चाही तो उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।