घाटमपुर, कानपुर: सिराजी। ग्राम देवमनपुर स्थित एच एल एस इंटर कॉलेज में बुधवार को स्वर्गीय होरीलाल सचान की स्मृति में गत वर्षों की तरह श्रद्धांजलि दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम प्रस्तुत का संचालन विद्यालय के छात्र हर्ष पांडे एवं दीपा तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मशहूर कवि व विद्यालय प्रबंधक राजकुमार (होरी) पूर्व जिलाधिकारी द्वारा भविष्य की योजनाओं के बारे में जैसे कंप्यूटर, शिक्षा, फाउंडेशन कोर्स आदि के बारे में मौजूद अतिथियों व अभिभावकों को जानकारियां दी गई। एवं क्षेत्रीय शिक्षकों को अगंवस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। तथा रुड़की से आए राहुल सिंह एवं आकाश दुबे ने छात्र-छात्राओं को भविष्य के बारे में बताया, उसके उपरांत कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें प्रतापगढ़ से आए हरि बहादुर सिंह हर्ष ने कलम जब भी उठती है वीरों का गुणगान लिखती है। तथा रायबरेली से आए संदीप शरारती जी ने बोले गुरु जी बेटा ‘सफाई’ पर ध्यान दो फिर उस गुरुजी की जेब साफ कर चेले ने ‘सफाई’ का संदेश दिया। विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य कुलदीप सचान ने अपने संबोधन में इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र / छात्रा को रु 2000 तथा दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा को पंद्रह सौ रुपया एवं हाई स्कूल परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को पंद्रह सौ रुपया व दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा को रु1000 पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की। कार्यक्रम में प्रबंधक राजकुमार (होरी) प्रधानाचार्य जी पी वर्मा पूर्व प्रधानाचार्य कुलदीप सचान उप प्रबंधक रोहित राज उपाध्यक्ष प्रियंका कटियार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के सहयोग में तनवीर अहमद सिद्दीकी, प्रदीप यादव गीता शर्मा बालचंद्र तिवारी अश्विनी शुक्ला एवं समस्त विद्यालय परिवार के लोग व्यवस्था संभालते रहे।