Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दूसरे जिलों से आकर नौकरी कर रहे शिक्षकों के लिए तबादले का रास्ता खुला

दूसरे जिलों से आकर नौकरी कर रहे शिक्षकों के लिए तबादले का रास्ता खुला

कानपुर देहात। आज अकबरपुर बीआरसी परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा। दूसरे जिलों से आकर नौकरी कर रहे शिक्षकों के लिए तबादले का रास्ता खुला तो वह सुबह से ही काउंसिलिंग हेतु निर्धारित स्थान पर पहुंच गए। काउंसिलिंग में महिला शिक्षिकाओं की संख्या अधिक थी। बिना खाए पीए लोग काउंसिलिंग कराने के लिए पहुंचे हैं। पहले दिन जिले के कुल 400 शिक्षक व शिक्षिकाओं को बुलाया गया था। शिक्षकों को उम्मीद है कि जल्द ही उनका स्थानांतरण उनके गृह जनपद में हो जाएगा।
शासन की ओर से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए काउंसलिंग की तिथि निर्धारित की गई थी। जिन शिक्षकों ने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद से मान्य नियमों के मुताबिक आवेदन किया है,उनकी काउंसिलिंग करवाई जा रही है। काउंसिलिंग में खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ-साथ बाबुओं को संबधित शिक्षकों के अभिलेख व आवेदन चेक करने के लिए लगाया गया है। भीड़ के कारण काउंसिलिंग के लगभग सभी कामों में हौचपौच की स्थिति दिखाई दे रही थी।
प्रक्रिया पूरी कराने के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह पटेल, विमला वर्मा, उदयनारायण कटियार, अरुणोदय सचान, ज्ञान प्रकाश अवस्थी, शिवबोधन वर्मा, अनूप सिंह, पूनम वर्मा, निरुपम तिवारी, संजय शुक्ला, राजेश बाबू कटियार, अभिषेक बाबू, रामकृपाल सिंह, दीप्ती कटियार आदि मौजूद रहे।