Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रजत जयंती समारोह में मुख्यमंत्री रविवार को करेंगे शिरकत

रजत जयंती समारोह में मुख्यमंत्री रविवार को करेंगे शिरकत

⇒सुरक्षा के बेहतरीन प्रबन्ध,देवखत व अमदहां में बना हेलीपैड
नौगढ़-चंदौली। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को नक्सल क्षेत्र के अमदहां गांव स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन आरोग्य प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का शुभारंभ करने व देवखत गांव स्थित महर्षि बाल्मिकी सेवा संस्थान में आयोजित रजत जयंती समारोह में शिरकत करने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन शनिवार को दिनभर तैयारियों में जुटा रहा। नक्सल क्षेत्र के अमदहां व देवखत गांव में जहां हेलीपैड को तैयार कराया गया वही समीप में मंच व पंडाल को अंतिम रूप देने में कारीगर जुटे रहे।आईजी रेंज विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल वीरेंद्र कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इसके पश्चात स्थानीय थाना परिसर में आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने पुलिसअधिकारियों संग बैठक कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। कहां की मुख्यमंत्री की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर मुख्य मार्गों को चमकाया गया साथ ही जगह-जगह पैचिंग भी की गई।मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक 6, क्षेत्राधिकारी 13, इंस्पेक्टर 25, उप निरीक्षक 200, आरक्षी हेड कांस्टेबल 1000 व पीएसी की चार कंपनियां लगाई गई हैं।