कानपुर। भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण की जिलाध्यक्ष डॉ. वीना आर्या पटेल के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा के मंत्री अनूप गुप्ता जो कि जिले के प्रवासी के रूप मे कानपुर भेजे गये हैं, के साथ नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में जनजागरूकता अभियान का दूसरा चरण छावनी विधानसभा के बगाही भट्टा बाबूपुरवा से प्रारम्भ किया गया। बगाही की घनी आबादी की गलियों में आमजनों ने जो भारी संख्या में अपने घरों से बाहर आकर जिले के तमाम पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुये नागरिकता अधिनियम की सच्चाई समझते हुये जनता ने नरेन्द्र मोदी के समर्थन में मोबाईल फोन से टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करवाने का काम किया। साथ ही उनका नाम पता भी एक फॉर्म पर लिखा गया। इस मौके पर अनूप गुप्ता ने बताया कि इस अधिनियम से यहां पर रहने वाले किसी भी मुस्लिम परिवार पर कोई भी असर नहीं पड़ने वाला है। सपा, बसपा और कांग्रेस के नेताओं द्वारा मुस्लिम समुदाय को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है जोकि सरासर गलत है। वहीं डॉ वीना आर्या ने कहा कि इस अधिनियम के लागू होने से पिछले 70 वर्षों से देश मे आये हुये हिन्दू, सिक्ख और ईसाई समुदाय के लोग जो शरणार्थियों के रूप में रह रहे थे उनको भी समान रूप से देश में रहने का अधिकार प्राप्त होगा।मगर उन मुस्लिम समुदाय के लोगों को नागरिकता नहीं दी जा सकती जो पहले ही जिन्ना के पाकिस्तान में भारत छोड़कर बसे थे। जनसंपर्क अभियान में प्रमुखता से पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, शिवराम सिंह शिवशंकर सैनी, प्रबोध मिश्रा, संजय कटियार, अर्चना आर्या, मण्डल अध्यक्ष मनोज पंत, अर्जुन बेरिया, अजय साहू, अमित कोरी, रघुराज सरन गुप्ता, मनीष मिश्रा, जसविंदर सिंह, ओम प्रकाश बक्सरिया, मोहन लाल साहसी आदि रहे।