Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चिकित्सा शिविर में 281 मरीजों का हुआ परीक्षण

चिकित्सा शिविर में 281 मरीजों का हुआ परीक्षण

टूंडला। रविवार को विद्या संबर्द्धनी धर्मशाला में लायंस क्लब द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में आगरा से आये नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. महेंद्र एवं डा. रोली द्वारा 281 मरीजो की आंखों की जांच की गई।
चिकित्सकों की टीम की जांच के बाद 110 मरीजों को मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए भेजा गया। नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर लायंस क्लब टूंडला द्वारा महीने की प्रत्येक दो तारीख को लगाया जाता है और काफी संख्या में नेत्र रोगी शिविर में अपनी आंखों को चेक कराने आते हैं। शिविर के दौरान डा. महेंद्र ने कहा कि लोग अपनी आंखों पर ध्यान कम देते है जिससे लोगो की आंखों में जल्दी परेशानी शुरू हो जाती है। जबकि आंख हमारे शरीर मे और हमारे जीवन मे बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। थोड़ी सी लापरवाही की वजह से हमारे जीवन मे अंधकार सा होने लगता है। लेकिन लोग अपनी आंखों की सबसे कम परवाह करते है। उन्होंने आंखों की बीमारियों से बचने के उपाय एवं सावधानियां भी बताई। शिविर के दौरान अध्यक्ष संदीप जैन, सचिव पंकज जैन, बीएस कटियार, अशोक गुप्ता, जगवीर सिंह, आर पी शर्मा, राजेश कटियार, हेमंत जैन, दिनेश जैन, प्रदीप शर्मा, मंजीत गुप्ता, पंकज गुप्ता आदि मौजूद रहे।