टूंडला। थाना पुलिस ने रविवार रात्रि चेकिंग के दौरान तमंचे के बल पर राहगीरों को लूटने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से लूट के कई मोबाइल, नगदी आदि बरामद हुआ है। इसके उसके पास से नशीला पाउडर बरामद हुआ है।
रविवार रात्रि करीब 10 बजे थाना पुलिस राजा का ताल के निकट चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रुकने को कहा तो वह बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 600 ग्राम नशीला पाउडर, मोबाइल, बाइक व अन्य सामान बरामद किया। पूछताछ में उसने अपना नाम मानवेन्द्र उर्फ मोनू तांगड पुत्र रघुराज सिंह तांगड निवासी गांव जरौलीकलां बताया। पूछताछ में उसने कई लूट की घटनाओं का इकबाल किया है। चार्ज थाना प्रभारी प्रभाकर सागर ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर अपराधी है। वह पूर्व में भी कई घटनाओं में जेल जा चुका है। विगत पांच जनवरी को आरोपी ने अपने साथी रंजीत के साथ मिलकर एटीएम गार्ड गजेन्द्र कुमार पुत्र रुस्तम सिंह निवासी गांव हजरतपुर से 3100 रुपये, मोबाइल, एटीएम कार्ड लूट लिए थे। इसके साथ ही विगत 31 जनवरी को इश्तियाक पुत्र मुश्तियाक निवासी कांशीराम कालोनी टूंडला से मारपीट कर मोबाइल लूट लिया था।