Thursday, May 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक ही विकासखंड में वर्षों से जमे बाबूओं के होंगे स्थानांतरण

एक ही विकासखंड में वर्षों से जमे बाबूओं के होंगे स्थानांतरण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत जनपद एवं विकासखंडों में 3 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत लिपिकों (बाबूओं) के पटल/विकासखंड परिवर्तन करने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि बेसिक शिक्षा के अंतर्गत जनपद के कार्यालयों एवं विकासखंडों में कार्यरत राजकीय/परिषदीय लिपिकों जिनका कि 3 वर्ष से अधिक का कार्यकाल हो गया है का स्थानांतरण दूसरे ब्लॉक में अथवा पटल परिवर्तन 1 सप्ताह के अंदर अनिवार्यरूप से किया जाये। पटल परिवर्तन आदेश का क्रियान्वयन समस्त मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) द्वारा अपनी उपस्थिति में ही कराया जाए और उक्त  कार्यवाही की सूचना से हमें अवगत कराया जाए।
पूर्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने कार्यालय के व विकासखंडों के कई लिपिकों के स्थानांतरण किए थे, किंतु शासन स्तर से आदेश न होने की वजह से वह स्थानांतरण सूची निरस्त कर दी गई थी। अब शासन द्वारा स्पष्ट शासनादेश जारी कर दिया गया है अतः अब वर्षों से एक ही विकासखंडों में जमें व बीएसए कार्यालय में जमें बाबूओं का बड़े पैमाने पर स्थानांतरण किया जाएगा।