Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सागर प्राइमरी स्कूल द्वारा वार्षिक खेलकूद का आयोजन सम्पन्न

सागर प्राइमरी स्कूल द्वारा वार्षिक खेलकूद का आयोजन सम्पन्न

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। चमनगंज स्थित सागर प्राइमरी स्कूल द्वारा वार्षिक खेलकूद का आयोजन पालिका स्टेडियम बृजेंद्र स्वरूप पार्क में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक अमिताभ बाजपेई ने सागर स्कूल के बच्चों व प्रधानाचार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को सागर स्कूल ने हमेशा उभारने का काम किया है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनके शारीरिक तथा मानसिक विकास में खेलकूद की बहुत बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने आगे कहा के खेल  बच्चों में जीतने की भावना पैदा करता है और हार कर दोबारा जीतने के प्रयास की भावना पैदा करता है। इस अवसर पर कानपुर प्रेस क्लब के संरक्षक सरस बाजपेई ने कहा कि इन बच्चों की प्रतिभा को देखकर हम लोग चकित हैं बच्चों में वास्तव में बहुत टैलेंट है जरूरत प्रतिभा को उभारने की है। जिससे बड़े होकर स्कूल व देश का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूर्व पार्षद शगुफ्ता इरफान में आए हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि सागर प्राइमरी स्कूल बच्चों कि शिक्षा के साथ-साथ शिक्षणेत्तर क्रियाओं का भी पूरा ध्यान रखता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ खान, मोहित श्रीवास्तव, अदीबा इरफान, शमा परवीन, तबस्सुम नाजिया, युसूफ, मंतशा अंजुम आरा, अश्वनी चड्ढा, अजय लोग उपस्थित रहे।