कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश कानपुर द्वारा लोकतंत्र के महानायक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा को ग्राम पंचायत नेरा कृपालपुर विकासखंड मलासा, तहसील भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात से उखाड़ कर फेंक देने से कुर्मी समाज में भयंकर जन आक्रोश फैल गया है, जिसके तहत पूरे प्रदेश में कुर्मी समाज ने महामहिम राज्यपाल जी को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया है।
जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतंत्र के महानायक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की सबसे ऊंची मूर्ति स्थापित कर पूरे देश को गौरवान्वित कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर अराजक तत्वों द्वारा लौह पुरुष की प्रतिमा को उखाड़ फेंकने जैसे जघन्य अपराध किए जा रहे हैं और इस तरफ शासन-प्रशासन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है जिस कारण से कुर्मी समाज में बहुत आक्रोश व्याप्त है।जिसके तहत प्रदेश स्तर पर जन आंदोलन भी किए जा रहे हैं नेरा कृपालपुर, विकासखंड मलासा, तहसील भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात में 26 जनवरी 2020 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और ध्वजारोहण किया गया था। सरदार वल्लभ भाई पटेल की यह मूर्ति ग्राम पंचायत की ग्राम सभा की भूमि गाटा संख्या 53 (अ ) में स्थापित थी। जहां मूर्ति लगी थी वह 20 बीघा जमीन ग्राम समाज की है। इस भूमि पर भू-माफिया पुष्कल पराग दुबे अवैध कब्जा किए हुए हैं। यह भू माफिया गुंडा, दबंग एवं भोगनीपुर विधानसभा का बीजेपी का अध्यक्ष है। इस जमीन को खाली कराने के लिए ग्राम प्रधान रामसनेही कटियार ने संबंधित अधिकारियों को कई बार लिखित व मौखिक आवेदन पत्र दिए हैं किंतु दबंग भू-माफिया की सत्ता मे हनक होने के नाते प्रशासन ने आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की है। प्रतिमा स्थापित होने के बाद दिनांक 28 जनवरी 2020 को दबंग भू-माफिया के इशारे पर थाना अध्यक्ष और उप जिलाधिकारी भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात ने दलबदल के साथ लोकतंत्र के महानायक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की मूर्ति को उखाड़कर अपने साथ ले गए और तहसील परिसर में फेंकवा दिया। थाना अध्यक्ष एवं उप जिलाधिकारी भोगनीपुर द्वारा किया गया यह कृत्य हमारे महापुरुष किसान नेता सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं हजारों देशवासियों की भावना का घोर अपमान है जिससे प्रदेश ही नहीं पूरे देश के लोगों में रोष व्याप्त है क्योंकि सरदार वल्लभभाई पटेल किसी एक जाति बिरादरी के ही नहीं बल्कि पूरे देश के लौह पुरुष माने जाते हैं। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश महामहीम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से यह मांग करती है कि लोकतंत्र के महानायक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा ग्राम पंचायत द्वारा स्थापित स्थल पर ही लगवाई जाए। उसे उसी चबूतरे पर प्रशासन द्वारा तत्काल सम्मानपूर्वक स्थापित किया जाए। संबंधित घटना में दोषी थाना अध्यक्ष एवं उप जिलाधिकारी भोगनीपुर के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाए। भू माफिया पुष्कल पराग दुबे द्वारा किये गए अवैध कब्जे की ग्राम सभा की 20 बीघा जमीन तत्काल खाली करवाई जाए। ग्राम समाज की जमीन में चारों तरफ से बाउंड्री वाल भी करवाई जाए जिससे कि किसी भी प्रकार का कोई भी अवैध कब्जा पुनः न हो सके।
इस मौके पर हरिश्चंद्र पटेल, दिलीप कटियार, रामनरेश कटियार, सर्वेश कटियार, विद्यासागर, रविंद्र, प्रदीप, अतुल सचान, सुशील, अरविंद, अंकित, राकेश कटियार, अरुण सचान, रामभरोसे कटियार, स्तुति सचान, राजेश बाबू कटियार, देवेंद्र कुमार, शैलेंद्र सचान, रश्मि पटेल, शिवशंकर सचान, अमित यादव, प्रदीप, रविंद्र कुमार, अजय कटियार, प्रेमनारायण एवं सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।
इस मौके पर हरिश्चंद्र पटेल, दिलीप कटियार, रामनरेश कटियार, सर्वेश कटियार, विद्यासागर, रविंद्र, प्रदीप, अतुल सचान, सुशील, अरविंद, अंकित, राकेश कटियार, अरुण सचान, रामभरोसे कटियार, स्तुति सचान, राजेश बाबू कटियार, देवेंद्र कुमार, शैलेंद्र सचान, रश्मि पटेल, शिवशंकर सचान, अमित यादव, प्रदीप, रविंद्र कुमार, अजय कटियार, प्रेमनारायण एवं सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।