कानपुर, जन सामना संवाददाता। विश्व बैंक बर्रा में लाखों की चोरी आज के हाईटेक चोरों ने फिर से एक लंबी वारदात को अंजाम दिया, आपको बताते चलें कि के-ब्लॉक विश्व बैंक बर्रा के निवासी तापस निगम के मकान में लाखों की चोरी को अंजाम देकर चोर अपने मंसूबों में कामयाब हो गए परिवार के सदस्यों ने बताया कि दो महीने से मकान बंद था, और हम सभी पूरा परिवार दिल्ली में अपने व्यापार के कारण वहां पर रहने लगे थे। इसी दौरान इन हाईटेक चोरों ने मकान के सभी कमरों के ताले को तोड़ने के उपरांत सभी कमरों की अलमारियों के लॉकर और तिजोरी को भी खाली कर के ले गए और उस दौरान उन चोरों को ढाई से तीन लाख रुपये कैश और चार लाख पचास हज़ार रुपए के जेवर का भी सफाया कर दिया। जब परिवार के सदस्यों को एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए कानपुर आना हुआ, तो उन्होंने देखा की मेन गेट में ताला लगा और अंदर वाला गेट खुला पड़ा, यह देख कर परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए तब इन्होंने आनन-फानन डायल 112 पर सूचना दी। तदुपरांत बर्रा थानाक्षेत्र की पुलिस एवं फोरेन्सिक टीम का मौके पर आना हुआ थाना बर्रा के थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह और बर्रा के चौकी प्रभारी संतोष कुमार ओझा ने बताया कि चोर बहुत शातिर तरीके से इस वारदात को अंजाम दिए है और यह भी आश्वासन दिया कि जिस किसी ने भी इस वारदात को अंजाम दिया है उसे जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।