फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एस.आर.के. शिक्षण संस्थान के 100 वर्ष पूर्व होने पर शताब्दी समारोह 22 व 23 फरवरी को मनाने जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि मानव संसाधन विकास मंत्री भारत सरकार डा. रमेश पोखरियाल निशंक, अतिविशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार डा. दिनेश शर्मा, डा. अनिल जैन एवं कार्यक्रम अध्यक्ष कुलपति डा. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा प्रो. अशोक मित्तल शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जीके शर्मा सह सचिव प्रबंध समिति एसआर के महाविद्यालय एवं प्राचार्य प्रभाष्कर राय ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि एसआर के शिक्षण संस्थान अपनी शताब्दी समारोह 22 व 23 फरवरी को मनाने जा रहा है। शताब्दी समारोह के अवसर पर 22 फरवरी अपराहन तीन बजे सम्मान समारोह एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद डा. चंद्रसेन जादौन, विशिष्ट अतिथि महापौर नूतन राठौर, नगर विधायक मनीष असीजा, डा. मुकेश वर्मा विधायक शिकोहाबाद मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम अध्यक्षता सेठ शशिप्रसाद गोइन्का सचिव/प्रबंधक एसआर के शिक्षण संस्थान करेंगे। वहीं अमृत महोत्सव का आयोजन 23 फरवरी को प्रातः 11 एसआर के काॅलेज के सेठ माधव प्रसाद गोइन्डका स्टेडियम पर किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि मानव संसाधन विकास मंत्री भारत सरकार डा. रमेश पोखरियाल निशंक, अतिविशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार डा. दिनेश शर्मा, सांसद डा. अनिल जैन एवं कार्यक्रम अध्यक्ष कुलपति डा. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा प्रो. अशोक मित्तल के द्वारा सरस पत्रिका का विमोचन किया जायेगा। वार्ता के दौरान सचिव/प्रबंधक शशि प्रसाद गोइन्का, निदेशक स्ववितत पोषित विंग उमाशंकर गुप्ता, एस.आर.के इंटर काॅलेज प्रधानाचार्य डीपीएस राठौर, डा. एबी चैबे आदि मौजूद रहे।