Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » काम के आधार पर होगा अफसरों का प्रमोशन-डिमोशन व अनिवार्य सेवानिवृत्ति

काम के आधार पर होगा अफसरों का प्रमोशन-डिमोशन व अनिवार्य सेवानिवृत्ति

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अब काम के आधार पर सभी विभागों में प्रोन्नति, पदावनति और अनिवार्य सेवानिवृत्ति की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन में प्रदेश के मुख्य विकास अधिकारियों तथा जिला पंचायत राज अधिकारियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक में ये बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के अफसरों का प्रमोशन और डिमोशन सिर्फ काम के आधार पर ही होगा। जो अफसर काम नहीं करेगा, उसे अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी।उन्होंने यह भी कहा कि सीडीओ के पास विकास करने की असीम संभावनाएं होती हैं, वह चाहे तो जिला का पूरा विकास कर सकता है।
हर शौचालय का होगा सर्वे-सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत यूपी में 2.61 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत में सॉलिड वेस्ट के इस्तेमाल के लिए गड्ढा बनाया जाए, जिसमें सॉलिड वेस्ट इकट्ठा कर उसे कंपोस्ट बनाया जाए। सीएम ने कहा कि शौचालयों का निर्माण हर हाल में 15 मार्च तक जरूर पूरा कर लिया जाए। इसके बाद 15 से 30 मार्च तक हर जिले में शौचालय निर्माण का सर्वे किया जाएगा। इसके लिए वह जल्द ही टीम का गठन करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी हाल में ओवर रिपोर्टिंग न होने पाए और उपयोगिता प्रमाण पत्र वक्त पर शासन को भेजा जाए।
हर गांव में बनेंगे दो सामुदायिक शौचालय-
सीएम ने कहा कि हर गांव में कम से कम दो सामुदायिक शौचालय बनाए जाएं। इनमें से एक पुरुष शौचालय और एक महिला शौचालय होगा। यह दोनों शौचालय अलग-अलग होंगे। हर ग्राम पंचायत में एक सफाई कर्मचारी की नियुक्ति अवश्य सुनिश्चित की जाए और सप्ताह में एक दिन विशेष अभियान भी चलाया जाए। सभी अधिकारी सुबह साढ़े नौ से साढ़े दस तक फील्ड में निरीक्षण जरूर करें, जिससे बेहतर काम हो सके। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक पंचायत अपने खातों का पैसा अवश्य खर्च कर लें किसी भी खाते में अनावश्यक पैसा न रहे। गांवों में खेल का मैदान और ओपेन जिम भी खोले जाएं। जिस जिले के कार्य की प्रगति रिपोर्ट खराब पाई जायेगी उसके ऊपर सख्त कदम उठाये जायेगा, साथ ही अच्छा कार्य करने वाले जिलों के सम्बंधित अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।