Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अब होंगे नर्सों के ट्रांसफर व समायोजन

अब होंगे नर्सों के ट्रांसफर व समायोजन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिले के सरकारी अस्पताल पहले से ही स्टॉफ की कमी से जूझ रहे हैं और अब ट्रांसफर नीति आने से अधिकांश स्टॉफ के स्थानांतरित होने की सम्भावना है। स्टॉफ नर्सों ने तो अपने ट्रांसफर के लिए पहले से ही अर्जियां लगा रखी हैं। वहीं दूसरी तरफ पैरामेडिकल स्टॉफ की भर्तियां हो नहीं रही हैं, जबकि स्टॉफ की कमी के कारण मरीजों को इलाज कराने में काफी मुश्किलें आ रही हैं।
ट्रांसफर के लिए स्टॉफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट और डॉक्टरों के आवेदन आना शुरू हो गया है जबकि अभी सिर्फ स्टॉफ नर्स के ट्रांसफर/समायोजन का आदेश प्रक्रिया में है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश के महानिदेशक ज्ञान प्रकाश ने नर्सिंग संवर्ग के कार्मिकों को गृह जनपद में स्थानांतरित/समायोजित किए जाने के संबंध में निम्नवत दिशा-निर्देश जारी किए हैं-
नर्सिंग संवर्ग में 90 प्रतिशत महिला कर्मी हैं जिनके द्वारा प्रातः कालीन, मध्यकालीन एवं रात्रि कालीन सेवाएं रोस्टरवार तरीके से प्रदान की जाती हैं। स्टाफ नर्स संवर्ग के कर्मियों को उपचारात्मक सेवाओं के साथ-साथ अपने बच्चों के मातृत्व एवं वात्सल्य दायित्वों का भी निर्वहन करना पड़ता है। स्टाफ नर्स संवर्ग के कार्मिकों को अधिकांश कार्य स्थलों पर आवासीय सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण उन्हें चिकित्सालय परिसर से बाहर आवास लेकर रहना पड़ता है, जिससे ड्यूटी पर आने जाने में असुविधा होती है। नर्सिंग संवर्ग के कार्मिकों द्वारा किसी भी प्रकार का प्रशासनिक कार्य नहीं लिया जाता है अतः उपरोक्त तथ्यों के परिप्रेक्ष्य में यह निर्णय लिया जाता है कि नर्सिंग संवर्ग के कार्मिकों को गृह जनपद में तैनाती/समायोजन किए जाने के संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव अपने स्तर से निर्णय एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेश जारी करें।