Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किड्स कार्निवाल सेलिब्रेशन का रंगारंग आयोजन किया

किड्स कार्निवाल सेलिब्रेशन का रंगारंग आयोजन किया

कानपुर। जरौली फेस-2 स्थित अलब्राइट ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय ‘किड्स कार्निवाल सेलिब्रेशन’ का रंगारंग कार्यक्रम के साथ आगाज हुआ। इस प्रोग्राम का आयोजन छोटे बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु प्रत्येक वर्ष किया जाता है।
समारोह का सुभारम्भ मुख्य अतिथि सुभाष स्मारक इंटर काॅलेज साकेत नगर की पूर्व प्राचार्य एवं अलब्राइट ग्लोबल स्कूल की संस्थापक मनोरमा मिश्रा ने फीता काटकर किया। किड्स कार्निवाल में पहुंचने वाले शहर भर के पेरेंट्स और बच्चों का स्कूल में परंपरागत बैंड बाजों की मधुर धुन के साथ स्वागत किया गया।
एलकेजी में पढ़ने वाली 5 वर्षीय छात्रा आज्ञा कटियार, अस्मिता, माही, अग्रिमा, जस्मिन ने ‘तेरी उंगली पकड़ के चला, ममता के आंचल में पला’ गीत में जबरदस्त डांस कर सभा में उपस्थित लोगों को तालियाँ बजाने के लिये मजबूर कर दिया। चुंदरी जयपुर से मंगवाई गीत में निष्ठा, मन्नत, आराध्या सिंह ने जबरदस्त फरफाॅर्मेन्स किया। इसके अलावा अन्य बच्चों द्वारा किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रम भारत के विभिन्न प्रांतों व धर्मों की सांस्कृतिक धरोहर का अहसास करा रहे थे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करना है, जिससे बच्चों में साहसिक, सामाजिक व व्यवहारिक समझ विकसित हो सके।इस अवसर पर प्रकाश मिश्रा, अपर्णा मिश्रा, सुचिता यादव, जितेंद्र श्रीवास्तव, मोहित शुक्ला, रोहित बाजपेई, कोमल यादव, पुनीता दुबे, इंदु अवस्थी, प्रियंका चैधरी, गीता बाजपेई, प्रिया दुबे, नीलम शर्मा, रश्मि बाजपेई, नीलम श्रीवास्तव, आकांक्षा यादव, राजेश बाबू कटियार, दीप्ती कटियार व बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।