कानपुर/नई दिल्ली। शहर में एक रिंग रोड हेतु एवं गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत पनकी पड़ाव रेलवे क्राॅसिंग के ऊपर से हाईवे को जोड़ने वाली ग्रेट स्प्रेटर रोड हेतु गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने एक माँग पत्र सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री-भारत सरकार नितिन गडकरी को उनके दिल्ली कार्यालय में जाकर सौंपा। साथ ही आग्रह किया कि पूरे कानपुर को जाम मुक्त बनाने के लिये आवश्यक कदम उठाया जाये। विधायक श्री मैथानी ने बताया कि इसके लिए उक्त दोनों प्रोजेक्टों पर अपनी सहमति प्रदान करें जिससे पूरे कानपुर के लोग एवं आपके आभारी होंगे।
इस पर केन्द्रीय मंत्री ने अपने ज्वाइंट सेक्रेट्री को निर्देश किया कि एक-दो दिन में ही या ज्यादा से ज्यादा होली के तुरंत बाद मंत्रालय से कोई पी.डी. (प्रोजेक्ट डायरेक्टर) जाकर के स्थलीय निरीक्षण करेंगे और साथ ही कानपुर के यातायात को सुगम बना सके। उसके लिए केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जो भी संबंधित कार्य होने की दिशा में होंगे , उस पर स्थानीय प्रशासन के साथ वार्ता कर इस कार्य को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर गड़करी के प्राईवेट सेक्ट्री आई ए एस संकेत भोंडवे उपस्थित थे।