प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री उ0प्र0 के निर्देशानुसार आज 15 मार्च को कुल 23 नगरीय प्रा0स्वा0 केन्द्रों एवं 61 ग्रामीण प्रा0स्वा0 केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर आरोग्य मेला का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिसके कारण आरोग्य मेला में लाभार्थियों ने भारी संख्या में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। आरोग्य मेले में 307 चिकित्सक एवं 1028 पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा कुल 13706 मरीजों का परीक्षण, परामर्श, दवा वितरण, जाॅच तथा संदर्भन किया गया। आयुष्मान भारत योजना के पात्र लाभार्थियों को कुल 1370 गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया। गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श तथा सेवाएं दी गयी, संस्थागत प्रसव सम्बन्धी जागरूकता, जन्म पंजीकरण, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा, पूर्ण टीकाकरण परामर्श, परिवार नियोजन सम्बन्घी परामर्श, बच्चों में डायरिया एवं न्यूमोनिया के रोकथाम, बचाव एवं उपचार की जानकारी, सुविधाएं दी गयी। कुल 320 मरीजों का उच्चस्तरीय इकाइयों पर संदर्भन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रयागराज के निर्देश पर सभी प्रा0स्वा0केन्द्र/नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना वायरस के सन्दर्भ में लोगों को जागरूक किया गया तथा उसके बचाव हेतु प्रचार प्रसार सामग्री का प्रदर्शन किया गया।