Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परम्परागत कार्यक्रमों को औपचारिक रूप से मनाने की अपील

परम्परागत कार्यक्रमों को औपचारिक रूप से मनाने की अपील

कानपुरः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी नवरात्रि, राम नवमी के दृष्टिगत आयोजनों के सम्बंध में आयोजकगणों के साथ कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को सांकेतिक रूप से कराये जाने के सम्बंध में बैठक आहूत की। इस मौके जिलाधिकारी डाॅ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए वर्षो से चली आ रही परम्परा को औपचारिक रूप से मनाएं। उन्होंने कहा कि इस महामारी के दृष्टिगत सभी को सावधानी बरतनी होगी ताकि हमारा कानपुर इस महामारी से बचा रहे। इसके लिए सभी को सांकेतिक रूप से ही सबकी रजामंदी के साथ निकलने वाले जुलूसों, मन्दिरों में होने वाली भीड़ पर स्वतः नियंत्रण रखना है। इसके लिए सभी सक्रिय होकर देश हित में अपनी जिम्मेदारी निभाएं और बड़े रूप में जवारे, जुलूस को सांकेतिक रूम में ही निकालें ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने उपस्थित आयोजक गणों से अपील करते हुए कहा कि शहर आपका है अपने शहर की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी समस्त नागरिक गणों की है। इस हेतु अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए लोग बड़ी संख्या में इखट्टा न हो सभी धर्म समुदायों की सम्मिलित जिम्मेदारी है कि वह देश हित मेंअपनी समझदारी दिखाएं और इस महामारी को रोकने में सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि जुलूस महोत्सव बड़े कार्यक्रम आदि आयोजित न कराये जाये इसके लिए सरकार द्वारा लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है उसका अनुपालन सभी को करना चाहिए। बैठक के दौरान उपस्थित अवध बिहारी जी ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि सामूहिक सहमति यह बनी है कि जो भी कार्यक्रम परपरागत तरीके से हो रहे हैं उनको वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बिल्कुल औपचारिक तरीके से ही किया जायेगा किसी भी यात्रा, जुलूस में बहुत अधिक भीड़ इखट्टा न हो इसके लिए समाज में आवाहन किया जाएगा। मंदिरों में होने वाली भीड़ के दृष्टिगत मन्दिर आयोजक गणों के साथ बैठक कर लगने वाले मेलो को भी नहीं लगाने की अपील की जाये, कोरोना वायरस के दृष्टिगत लोगो से घरो से कम निकलनें, मास्क लगाकर रहने की अपील करते हुए स्वयं प्रयास करते हुए सरकार प्रशासन का सहयोग करें। अगर स्थितियां आज जैसी 2 अप्रैल तक रहती है तो सांकेतिक रूप से यात्रा, जवारे निकाली जाये और यदि गंभीरता बढ़ती है तो पूरी तरह से स्थगित भी किया जा सकता है जिलाधिकारी महोदय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने 22 मार्च 2020 को जो जनता कफ्र्यू का आवाहन किया है उसके दृष्टिगत सभी लोग अपने घरों पर रहकर देश हित में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट अवध बिहारी, धार्मिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे।