Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना से बचाव के लिये बताये उपाय

कोरोना से बचाव के लिये बताये उपाय

कानपुरः जन सामना संवाददाता। जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण रेडक्राॅस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में कानपुर एडविल्स प्रालि में कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर द्वारा दी गई। लखन शुक्ला ने बताया कोरोना के बारे में बताया कि इसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। बताया कि इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है। बचाव हेतु हाथों को साबुन व सैनिटाइजर से धोना चाहिए। अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। खांसते व छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें। इस अवसर पर मनोज शर्मा, म्रदुलेन्द्र सिंह, अभिषेक, प्रवेश, प्रदीप कुमार, सुजल आर्या, योगेंद्र उपस्थित रहे।