कानपुरः जन सामना संवाददाता। ग्रामीण उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा गौरैय्या बचाओ के अंतर्गत संगठन के पदाधिकारियों द्वारा स्वरुप नगर थाने के थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार पाण्डेय को घोंसले भेंट कर गौरैय्या बचाने का अभियान प्रारम्भ किया गया। इस मौके पर अश्विनी कुमार पाण्डेय को गौरैय्या बचाओ गौरैय्या बढ़ाओ की शपथ दिलाई गयी। वहीं व्यापारियों ने इस अभियान को जोर शोर से चलाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामन्त्री संदीप पाण्डेय ने कहा कि व्यापारियों के द्वारा गौरय्या को बचाने का अभियान प्रत्येक वर्ष चलाया जाता है। इस वर्ष संगठन के द्वारा प्रदेश के प्रसि( व्यक्तियों को घोसले भेंट कर गौरैय्या बचाओ अभियान चलाया जायेगा। हम सब लोगो का फर्ज बनता है कि बेजुवान पक्षियों को दाना और पानी दें तथा अपने अपने घरो में घोसले लगा कर पक्षियों को आसरा प्रदान करें। घोसले लगा देने से गौरैया सहित अन्य पक्षियों को रहने तथा उनको अंडे देने में सहूलियत होती है जिससे उनका वंश बढ़ता है। विलुप्त हो रही गौरैय्या को बचाने के लिए सरकार के मंत्रियों से भेंट उनसे विलुप्त हो रही गौरैय्या को बचाने के लिए कार्य योजना बनाने की मांग करेंगे। कानपूर सहित पूरे प्रदेश में गौरैय्या हाउस बनाने की मांग करेंगे। व्यापारियों से अपील करेंगे कि वो अपने प्रतिष्ठान में घोसले लगाए तथा दाना पानी की व्यवस्था रखे आने वाले ग्राहकों को भी इस अभियान से जोड़ कर जनता को जागरूक करने का कार्य करे। घोसला भेंट करने में प्रमुख रूप से प्रशांत मौर्य, संजय मौर्य, सौरभ मिश्रा, अनूप यादव, लकी कुशवाहा अदि लोग मौजूद रहे।