Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सुहाग नगरी की जनता ने दिया सहयोग

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सुहाग नगरी की जनता ने दिया सहयोग

घरों से नहीं निकले लोग, हाईवे पर पसरा सन्नाटा
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई में सुहागनगरी की जनता ने भी पूरी एकजुटता दिखाई। लोग घरों से बाहर नहीं निकले। हमेशा गुलजार रहने वाले प्रमुख बाजार, रेल व बस स्टैंड पर सुबह से शाम तक सन्नाटा पसरा रहा। वहीं हाईवे एवं संपर्क मार्ग सुनसान दिखाई दिए। पीएम मोदी की अपील का असर ही था कि ठेल-खोमचा एव पान-सुपारी व आम जरूरत की चीजों वाले प्रतिष्ठानों में ताले लटके रहे। वहीं डीएम-एसएसपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर में भ्रमण कर कफ्र्यू का जायजा लेते रहे।
प्रमुख बाजारों में नही खुले दुकानों के शटर-
पीएम मोदी की अपील का असर दिखा। हमेशा गुलजार रहने वाले प्रमुख बाजार गल्ला मंडी, खोआ मंडी, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, मौहल्ला गंज, स्टेशन रोड स्थित दुकानों के शटर नहीं खुले। वहीं मुस्लिम इलाकों में भी पूरी तरह बाजार बंद रहे।
आवागमन के साधन रहे ठप-
कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई में सरकार की पहल को आम जन का भरपूर सहयोग दिखा। लोग जरूरी कामकाज के लिए भी घरों से बाहर नहीं निकले। लोगों ने बाहर जाने संबंधी अपनी यात्रा कार्यक्रमों को टाल दिया। बस स्टैड व जैन मंदिर स्थित बस व टैंपो स्टाप पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं रेलवे स्टेशन पर भी एक्का-दुक्का यात्री ट्रेन के इंतजार में बैठ दिखाई दिए। दिन-रात सडकों पर फर्राटा भरने वाले प्राइवेट वाहन भी सडकों पर नहीं दिखाई दिए।
आस्था पर भारी कोरोना का असर-
कोरोना वायरस का असर नगर के प्रमुख धर्मस्थलांे पर भी दिखा। एक ओर जहां समुदाय विशेष के धर्म स्थलों के गेट नहीं खुले। वहीं नगर के प्रमुख जैन मंदिर, कैलादेवी मंदिर, बडे हनुमान मंदिर व जामा मस्जिद के अलावा गुरूद्वारा साहिब के मुख्य द्वार भी सूने-सूने से दिखे। लोगों ने घरों पर ही देव आराधना की।
मुस्तैद दिखी पुलिस-
थानों पर शिकायतों का टोटा-
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की अपील का असर थाना परिसर में भी दिखाई दिया। विभिन्न थानों में केवल पुलिस कर्मी ही डियूटी पर मुस्तैद दिखाई दिए। लोग घरों से बाहर नहीं निकले। इस कारण थानों में भी शिकायत कर्ता एवं फरियादियो की आवाजाही भी नही ंके बराबर रही। हालांकि एतिहायत के तौर पुलिस कर्मी शहर के बाहरी एवं आंतरिक इलाकेां में गश्ते करते नजर आए। गश्त में शामिल पुलिस कर्मी लोगों को घरो में ही रहने की सलाह देते नजर आए।
दवा की दुकानों पर भी दिखा असर-
रविवार को आयोजित जनता कफ्र्यू के दौरान दवा की दुकानंे भी बंद रहीं। मेडीकल काॅलेज एवं प्राइवेट नर्सिंग होम के अतिरिक्त अन्य जगहों पर संचालित मेडीकल की दुकानों के अतिरिक्त जन औषधि के केंद्र आदि मेडीकल स्टोर्स पर ताले लटके रहे।
पैट्रोल पंप भी रहे बंद
रविवार को आयोजित जनता कफ्र्यू के दौरान शहर के पैट्रोल पंप भी बंद रहे। सभी पैट्रोल पंप संचालको ने रस्सी लगाकर पैट्रोल पंप को बंद कर दिया गया।
डीएमए-एसएसपी ने लिया जनता कफ्र्यू का जायजा
जिलाधिकारी चंद्र विजय ने एसएसपी सचिन्द्र पटेल के साथ शहर के बाजारों एवं प्रमुख मार्गो को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से जनता कफ्र्यू के दौरान लोगों का आवाजाही रोकने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी को भी वे फालतू सड़क पर नहीं आने दिया जाये। ज्यादा जरूरी कार्य हो तभी लोग घरों से बाहर निकले। वहीं बाहर आये राहगीरों को रोकते पूछताछ की। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहलें ही 22 तारीख को पूरे देश में जनता कफ्र्यू की अपील की गई थी। इसके बाद भी आप लोग घर निकले हैं यह बहुत ही गलत है।
वेबजह न निकले घर से लोग-एसपी सिटी
एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह, सीओ डा. अरूण कुमार गांधी पार्क चैराहे पर पुलिस बल के साथ जनता कफ्र्यू में लोगों को घरो में रहने की हिदायत देते नजर आये। वहीं मोटर साइकिल चालक वेवजह घर से निकले उनको रोककर सख्त हिदायत देते हुए घर से न निकलने की बात कही।