Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों को सावधानी बरतने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों को सावधानी बरतने के दिए निर्देश

⇒कैश काउंटर पर कार्यरत कर्मचारी विशेष सावधानी बरतें- जिलाधिकारी
प्रयागराज। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण हेतु बैंक कर्मियों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियोंध्उपायों पर विस्तृत दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों में कैश लेनदेन वाले काउंटर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को विशेष रूप से सतर्क रहना होगा क्योंकि नोटों में इंफेक्शन रहने की संभावना ज्यादा रहती है। अतः ऐसे काउंटर पर कार्य करने वाले कर्मचारी बार बार हाथ धोने के साथ ही अपने काउंटर, दराज, कंप्यूटर, कीबोर्ड, माउस, मोबाइल आदि समस्त चीजों को हर बार सेनीटाइज भी करें साथ ही समस्त बैंक अधिकारी अपनी शाखाओं को कार्य प्रारंभ के समय, लंच के समय तथा अंत में कम से कम तीन बार पूर्ण रूप से सैनिटाइज अवश्य कराएं।जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों में आने वाले ग्राहक मास्क अवश्य लगाएं बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को प्रवेश न दिया जाए। उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति में बैंकिंग सेवाएं बहाल रखी जाएंगी इसके लिए अधिकारी समुचित तैयारी रखें साथ ही यह भी कहा कि कम से कम जितने स्टाफ में काम हो सकता है उतने स्टाफ को ही रोस्टर के अनुसार बुलाया जाए। सभी अधिकारियोंध्कर्मचारियों को सतर्कताध्उपायों के बारे में समुचित जानकारी उपलब्ध कराई जाए तथा उपायों को आवश्यक रूप से अमल में लाया जाए। इसके लिए बैंक अधिकारी दो-तीन मिनट का वीडियो बनाकर उसके द्वारा स्टाफ और ग्राहकों को प्रशिक्षित कराएं तथा बैंकों में इससे संबंधित नोटिसध्पंपलेट आदि भी चस्पा कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि बैंक कर्मियों को पहचान पत्र साथ में रखना अनिवार्य होगा, पहचान पत्र दिखाने पर उन्हें कार्यस्थल तक आने-जाने की छूट प्रदान की जाएगी।