Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ईपीएफओ ने ईपीएस पेंशनधारकों को समय पर मासिक पेंशन जारी करने के निर्देश दिए

ईपीएफओ ने ईपीएस पेंशनधारकों को समय पर मासिक पेंशन जारी करने के निर्देश दिए

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 के अंतर्गत हर महीने 65 लाख से अधिक पेंशनधारकों को मासिक पेंशन का संवितरण कर रहा है।
कोरोना वायरस महामारी के कारण देश के विभिन्‍न भागों में लॉक डाउन की घोषणा की गई है। वर्तमान परिस्थिति के कारण पेंशनधारकों को किसी किस्‍म की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय भविष्‍य निधि आयुक्त ने ईपीएफओ के फील्‍ड कार्यालयों को चालू माह के लिए पेंशनधारकों के विवरण और पेंशन राशि संबंधी विवरण 25 मार्च, 2020 तक उत्‍पन्‍न करने और उनका मिलान करने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने ये विवरण अग्रिम तौर पर बैंकों को अग्रेषित करने के निर्देश दिए हैं ताकि मासिक पेंशन समय पर अर्थात मार्च महीने के दौरान ही पेंशनधारकों के खातों में जमा कराई जा सके।