शिकोहाबाद। पूरे प्रदेश में कोरोना के कहर को देखते हुए लॉक डाउन के आदेश पर नगर प्रशासन ने बाजार की दौड लगा दी। प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने लोगों से अपने अपने प्रतिष्ठान को बंद करने के लिए कहा। जिससे बाजार में अफरा तफरी मच गई। बाजार में शारदीय नवदुर्गा बुधवार से शुरू हो रहे हैं ऐसे में बाजार में हवन सामिग्री के साथ घरेलू सामान को खरीदारी करने के लिए भीड उमड पडी। हर दुकान पर लोगों की भीड लगी हुई थी। लेकिन जैसे ही लॉकडाउन की जानकारी हुई तो एसपी ग्रामीण राजेश कुमार, एसडीएम एकता सिह, सीओ इदुप्रभा, प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के बाजार में उतंर पडे। उन्होने माईक द्वारा लोगों से अपने घरों में जाने की अपील की तथा दुकानदारों व रेडी लगाने वालों को तत्काल दुकानें बंद कर अपने घर चले जाने के लिए कहा। इस दौरान एसपी देहात ने मेडीकल स्वामियों को हडकाते हुए कहा कि 4 लोगों से अधिक मेडिकल पर नही दिखने चाहिए अन्यथा की स्थित में मेडिकल को बंद करा दिया जायेगा। प्रशासन को देखकर व्यापारी धडाधड दुकानो के सटर गिराने लगे। प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस के बढते प्रभाव को रोकने के लिए तीन दिन के लिए लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान सभी लोग अपने परिवार के साथ घर में ही रहे। अगर किसी ने भी लॉकडाउन तोडने का प्रयास किया तो प्रशासन ऐसे तत्वों पर कडी कार्यवाई करेगा। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन के अधिकारी बाजार को बंद कराने में जुटे हुए हैं।
Home » मुख्य समाचार » प्रशासन ने कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन होने पर लगाई बाजार की दौड, कराई दुकाने बंद, बाजार में मची अफरा तफरी