चन्दौली चहनियां। विश्व के कई देशों को अपनी चपेट में लेने के बाद नोबल कोरोना आज भारत में भी अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। कोरोना भारत में अपना विस्तार न कर पाए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन रात एक किये हुए हैं। कोरोना से पीएम की लड़ाई में पूरा भारत पीएम के साथ है। यह कहना है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तीन बार सम्मानित और जिले के दिव्यांग स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन के।
श्री रौशन ने आगे कहा कि यह दुनिया की पहली ऐसी लड़ाई है, जिसे हम युद्ध के मैदान में जाकर नहीं, बल्कि घर में रहकर जीत पाएंगे। अपने सामाजिक रिश्तों को कुछ दिनों के लिए भूलकर अपने परिवार में रहें, उन्हें समय दें। किसी से मिलने जुलने, शादी, विवाह, उत्सव या ऐसे कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम, जिसमें 50 लोगों से अधिक इकठ्ठा हों, उसमें शामिल होने से बचें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं, हाथ कत्तई न मिलाएं, मुंह पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें और हाथ सेनेटाइज करते रहें। अपरिचितों से बातचीत करने से बचें और ऐसा करना यदि बेहद जरूरी हो तो बातचीत के दौरान कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें। घर के बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का विशेष ख्याल रखें, बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति से न हाथ मिलाएं न नजदीक जाकर बात करें, भले ही वह परिवार का सदस्य ही क्यों न हो। साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें और बाहर से आई वस्तुओं के सेवन से परहेज करें। एकांत में रहें, टीवी देखें, पुस्तकें पढ़े और कुछ दिन के लिए घर में ही रहें। प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें। यह ध्यान रखें कि प्रशासन का हर नियम कानून इस महामारी में आपके जीवन की रक्षा के लिए लागू किया जा रहा है। पुलिसवालों से बहानेबाजी कर घर से अनावश्यक निकलना आपके जीवन को खतरे में डाल सकता है। चन्दौली जनपद में धारा 144 लागू है और पूरे देश को 15 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। कोरोना की रोकथाम में लगे डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों एवं अन्य लोगों का सम्मान करें।