Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किराना, सब्जी, वाहन आवश्यक वस्तुओं के विक्रेता चिन्हित किए गए

किराना, सब्जी, वाहन आवश्यक वस्तुओं के विक्रेता चिन्हित किए गए

अकबरपुर/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत अकबरपुर में लॉक डाउन के दौरान नगर के लोगों को दवा, सब्जी, फल व राशन आदि के लिए परेशान ना होना पड़े इसके लिए मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर नगर क्षेत्र के 19 वार्डो में घर-घर सामान पहुंचाने की योजना का क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है।
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी देवहूती पाण्डेय ने हर वार्ड में दुकानदारों व ई रिक्शा चालकों को चिन्हित कर योजना को अमल में लाने हेतु किया गया वार्ड संख्या 01 से 19 तक प्रत्येक वार्ड में किराना, दूध, फल, दवा व सब्जी विक्रेताओं का चिन्हीकरण कर उनकी डिटेल व मोबाइल नंबर पर घर-घर पहुंचाया जा रहा है दुकानदारों से संपर्क कर आवश्यकतानुसार चीजें मंगाया जा सकता है।
नगर पंचायत द्वारा नामित टीमें भी नियमित सभी वार्डों में जाएंगी यदि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो वह अपनी शिकायत कंट्रोल रूम में मोबाइल नंबर 7234006307 पर दर्ज करा सकते हैं।