कानपुर, अर्पण कश्यप। नगर के रक्तकोष लगभग खाली हो चुके हैं, मरीजों को रक्त नहीं मिल पा रहा है। ऐसी भयावह स्तिथि में जबकि ’कोरोना’ के संक्रमण के चलते न ही स्वैक्षिक रक्तदान शिविर लग पा रहे हैं और स्वयं रक्तदाता भी डरा हुआ है कि रक्तकोष में जाकर कहीं उसे संक्रमण न हो जाए।
ऐसी स्तिथि में रक्तदान/नेत्रदान/देहदान प्रेरक ’जय मिश्रा’ ने अपने परिवार के 11 सदस्यों के साथ उर्सला अस्पताल के रक्तकोष में जाकर रक्तदान किया, रक्तदान के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा गया और जय मिश्रा ने नगर के आम जनमानस से अपील की कि वह लोग भी रक्तदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें।
श्री मिश्रा ने आज 74वीं बार रक्तदान किया। उनका परिवार अब तक 235 बार रक्तदान कर चुका है। परिवार के रक्तदाता सदस्य जय मिश्रा, ज्योति (पत्नी), अजय (भाई), विजय (भाई), राकेश (भाई), नवनीत (भाई), नवीन (भाई), मनीष (भाई), रोहन (भतीजा), शिवम (भतीजा) और अवनीश (भतीजा)।