Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना वायरस के दृष्टिगत निरूद्ध बंदियों की मुलाकात प्रक्रिया अग्रिम आदेशों तक पूर्णतः स्थगित

कोरोना वायरस के दृष्टिगत निरूद्ध बंदियों की मुलाकात प्रक्रिया अग्रिम आदेशों तक पूर्णतः स्थगित

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जेल अधीक्षक/प्र0 वरिष्ठ अधीक्षक, केन्द्रीय कारागार नैनी प्रयागराज एच0बी0 सिंह ने बताया है कि कोरोना आपदा के दृष्टिगत पूर्व में केन्द्रीय कारागार नैनी प्रयागराज के कार्यालय ज्ञाप के द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप एवं प्रसार की सम्भावना के कारण दिनांक 31 मार्च, 2020 तक कारागार में निरूद्ध बंदियों की मुलाकात प्रक्रिया 03 से हटाकर 01 की गयी थी। वर्तमान में कोरोना वायरस से बचाव हेतु राष्ट्रीय लाकडाउन किया गया है, जिसके कारण मुलाकात प्रक्रिया अग्रिम आदेशों तक पूर्णतः स्थगित की जाती है। पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार लाकडाउन की अवधि में कारागार में निरूद्ध बंदियों को कारागार में स्थापित बंदी पी0सी0ओ0 के माध्यम से शपथ पत्र प्रस्तुत कर अपने परिजन से टेलीफोन पर बात करने की सुविधा पूर्व की भांति ही अनुमन्य रहेगी। बंदी पी0सी0ओ0 से बात किये जाने हेतु बंदियों को एक सप्ताह में एक बार से अधिक बार बात किये जाने का अवसर दिया जा सकता है।