Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सर्वधर्म सेवा समिति ने गरीब असहाय लोगों को लंच पैकेट दिये

सर्वधर्म सेवा समिति ने गरीब असहाय लोगों को लंच पैकेट दिये

कानपुर, साधना मिश्रा। गोलाघाट नई बस्ती छावनी से सर्वधर्म सेवा समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र वाल्मीकि ने वरिष्ठ समाजसेवी नीत कुमार नितिन को फोन करके जानकारी दी कि लाँग डाउन के कारण गरीब असहाय लोग भूखे प्यासे है नीत कुमार ने वाल्मीकि को भरोसा दिलाया की उन सभी लोगों को भोजन मिलेगा और आज उन जगहो पर सर्किट हाउस के सरवेन्ट क्वार्टर, नई बस्ती गोलाघाट, जयपुरिया क्रासिंग, बस्ती पुलिस चौकी, पुराना गंगापुल बस्ती के गरीब असहाय लोगों को लंच पैकेट दिये गये। भूखे प्यासे लोगों ने खाने के पैकेट देखकर चेहरो पर मुस्कान आ गई क्रासिंग की बस्ती से कुछ लोग खाने को देखकर स्पीड में ऐसे भागते आये कही खाना खत्म न हो जाये नितिन, वाल्मीकि सभी वितरण कर रहे लोगों के उस समय आँखों में आंशू छलक पढे जब एक बूढ़ी माता जी को प्रतीत हुआ खाना खत्म हो चुका है तभी संस्था के लोगों ने महसूस किया और उन्हें सबसे पहले खाना दिया और इसी के बाद समिति के अध्यक्ष सदस्य प्रेम कुमार, साधना, विजय ने कुछ जरूरत मंदो को चावल भी वितरण किया। इसके साथ सभी लोगों को जानकारी दी गई कि लाँगडाउन का पूरा पालन करें सोशल डिस्टेसिंग काे भी बनायें रखें।