बाहर से आने वाले लोगों को रखा जाये अलग, हो जांच: डीएम, राशन वितरण में सोशल डिस्टेंस का किया जाये पालन: डीएम
लोग अपने घरों में ही रहे तथा सब्जी, दवा आदि व्यवस्थायें डोर-टू-डोर के माध्यम से होगी पूर्ण: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने (कोविड-19) कोरोना वायरस लाकडाउन के चलते जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ बीती सांय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सीएमओ डा0 राजेश कटियार को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य से सम्बन्धित जो भी सामग्री लेनी है उसे पहले से ही प्लान बनाकर ले ले तथा आने वाले समय में ऐसा न हो कि किसी चीज की कमी हो। उन्होंने कहा कि लगाये गये स्वास्थ्य टीम के पास मास्क, सैनिटाइजर आदि सभी सामग्री रहे तथा जो स्वास्थ्य टीम बाहर से आयी है उसके रहने खाने पीने की व्यवस्था सही प्रकार से की जाये तथा आने वाले मरीजों की जांच सही प्रकार से की जाये। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, ईओ, डीपीआरओ, डीएसओ आदि को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे तथा जो व्यक्ति बाहर से आया है उसकी जांच करायी जाये तथा उसे बाहर अलग रहने की व्यवस्था की जाये तथा कम्यूनिटी किचन सही प्रकार से संचालित हो तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा जो व्यक्ति ज्यादा दर पर फल, सब्जी, दूध आदि दे रहा है तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाये तथा कालाबाजारी व जमाखोरी करने वालों पर कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी ने डीएसओ को निर्देशित किया कि जनपद में राशन वितरण की सभी व्यवस्थाए सही प्रकार से संचालित किया जाये तथा राशन डीलरों को सख्त निर्देश दे कि वह सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुये हाथों को सैनेटाइज कराने के लिए साबुन, पानी व सैनेटाइजर की व्यवस्था दुकान पर सुनिश्चित करें। कार्ड धारकों को एक साथ न बुलाकर थोडी-थोडी संख्या में बुलायें और प्रत्येक दिन प्रातः से देर सांय तक दुकानें खोलकर राशन वितरण करते रहें। जिलाधिकारी ने राज्य सरकार द्वारा वितरित किये जाने वाली सहायता राशि के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को आर्थिक सहायता दिये जाने हेतु लाभार्थियों से बैंक खाता व आईएफएससी कोड आदि विवरण ले कर लाभाविंत करे। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र के श्रमिकों, शहरीय क्षेत्र के दिहाडी मजदूरों को राशन कार्ड का वितरण, लाकडाउन अवधि में बन्द इकाइयों के श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान, मनरेगा योजना में मजदूरो को लाभांवित, वृद्धा, दिव्यांग, विधवां पेंशनर्स को अग्रिम पेंशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, निःशुल्क गैस सिलेन्डर वितरण, संगठित क्षेत्र के कम मजदूरी पाने वाले वर्कर्स की सहायता आदि योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जाना है जिसकी तैयारी कर लोगों को लाभ दिलाये। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि अपने घरों में ही रहे तथा सब्जी, दवा आदि सारी व्यवस्थायें डोर-टू-डोर के द्वारा घरों पर ही सामग्री मंगा सकते है यह व्यवस्था संचालित है। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सीएमओ डा. राजेश कटियार, सभी एसडीएम, ईओ आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।