Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राशन डीलर के पुत्र पर उपभोक्ताओं ने लगाया मारपीट का आरोप

राशन डीलर के पुत्र पर उपभोक्ताओं ने लगाया मारपीट का आरोप

राशन लेने गई महिलाओं और बच्चों के साथ की गई मारपीट
फिरोजाबाद/टूंडला।राशन लेने आए ग्रामीणों ने डीलर के पुत्र पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है। पूर्ति निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
तहसील क्षेत्र के गांव जाजपुर में गीता देवी के नाम से राशन की दुकान है। शुक्रवार को ग्रामीण राशन लेने डीलर के यहां पहुंचे थे। आरोप है कि डीलर ने राशन लेने आईं महिलाओं कमलेश पत्नी रघुवीर सिंह, नैमा देवी के अलावा अरूण कुमार और गौरव पुत्र ओमप्रकाश को राशन देने से इंकार कर दिया। इसका कारण पूछने पर राशन डीलर के पुत्र विष्णु ने अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी और धक्का मारते हुए वहां से भगा दिया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम केपी सिंह तोमर से की। एसडीएम के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक आनंद गौतम ने गांव पहुंचकर पूर मामले की जांच पड़ताल की।