Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लॉक डाउन के बीच गौशाला में खिलाया गोवंशों को चारा

लॉक डाउन के बीच गौशाला में खिलाया गोवंशों को चारा

फिरोजाबाद/टूंडला। लॉक डाउन को लेकर आम आदमी ही नहीं बल्कि जानवर भी परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्र की गोशालाएं ग्रामीणों के सहयोग से चल रही हैं। पचोखरा के श्रीनगर में संचालित अस्थाई गोशाला में समाजसेवी कैलाश उपाध्याय ने अपने भाई राजीव उपाध्याय और आसकृपास के लोगों के सहयोग से गोवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था की। उन्होंने गायों को चारा खिलाया और क्षेत्रीय जनता से भी अपील की कि वह भी बेजुआन जानवरों की मदद को आगे आएं। इस मौके पर भूरा उपाध्याय, रिंकू पुंडीर, गोविंद उपाध्याय, करू उपाध्याय, वेदप्रकाश, रमाकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।