फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुये कहा है कि वह सावधानी सजगता एवं सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता पूर्ण ध्यान रखें क्योंकि अब सबसे अधिक खतरा माईग्रेट लेबर को लेकर है, जो अन्य राज्यों से जनपद में वापस आये है। उनको अगले 15 दिन तक अपने घर के अन्दर ही रहने को प्रोत्साहित करें तथा मण्डली बनाकर अपने गाॅव अथवा अपने क्षेत्रों मे न घूमें। कोई भी इस बीमारी को छिपायंे नही क्योकि इसे छिपाना दण्डनीय अपराध है। इसे छिपाने एवं छिपाने मे सहयोग करने वाले व्यक्ति के लिये दो वर्ष तक की जेल की सजा का प्राविधान है। उन्होनें सभी धर्मो के धार्मिक नेता (पण्डित, मौलवी, इमाम, ईसाई प्रीस्ट-बौद्ध एवं जैन भिझु आदि) अपने अपने समप्रदाय के लोगो को बताये कि वह सरकारी नियमों एवं कानूनों का शक्ति से पालन करें, आमजन किसी भी पूजा स्थन पर न जाये, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखे, भीड़-भाड़ वाली जगय पर एकत्रित न हो, गरीबों एवं वंचितों की सेवा के प्रति जागरूक रहें अपने आस-पास किसी को भूखा प्यासा न रहने दें क्योंकि यह आवश्यक नही है कि सरकारी सहायता दूर-दराज हर व्यक्ति के पास मुहैया हो सकें। सोशल मीडिया के माध्यम से समाज की प्रतिष्ठित एवं सम्मानित व्यक्ति डाॅक्टरों एवं पुलिस कर्मियों द्वारा किये जा रहे पोजिटिव कार्यो का एक से डेढ मिनट का वीडियो बनाकर जिले के व्हाट्सएप्प, फेसबुक, इन्सटाग्राम, आदि पर व्यापक रूप से प्रसारित किये जाये ताकि इस जानलेवा बीमारी में अपनी जान की परवाह न करने वाले कर्मयोद्धाओं का मनोवल बढ सकें।