बाजार हुए बंद पसरा सन्नाटा लगा पुलिस का कडा पहरा
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। सासनी में कोरोना वायरस के चार जमातियों की पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सासनी में पूर्णतः कर्फ्यू लगा दिया गया हैं यहां सभी दुकानों और मकानों के दरवाजों को भी बंद करा दिया गया है।
कर्फ्यू के साथ लोगों को प्रशासन और पुलिस अधिकारी बार-बार एनाउंस कर लोगों को घरों में रहने की सलाह दे रहे है। वहीं कर्फ्यू का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी चेतावनी दे रहे है। लोगों ने स्वयं को घरों में कैद कर लिया हैं वहीं गली मोहल्लों में लोगों ने बाहर से आने वाले लोगों के लिए सभी रास्ते बंद कर दिए है। सासनी में अजीत नगर, संजय कालोनी, तथा गांव रूदायन में युवओं ने बैनर टांग दिया हैं जिसमें लिखा है कि बिना अनुमति के गांव में घुसने की कोशिश की तो पुलिस कार्रवाई झेलनी होगी। युवा वर्ग कोरोना वायरस को लेकर काफी गंभीर दिखाई दे रहा हैं युवक पूरी तरह से एक पुलिस सिपाही की तरह गश्त में जुटे हैं। गांव नगला सरदा में कोरना बीमारी के चलते ग्रामीणों ने किया गांव का रास्ता बंद जिससे कोई भी बाहर का व्यक्ति गांव के अंदर ना आए और वहीं बैठकर कर रखवाली कर रहे इन युवाओं में दिनेश चंद्र, देवेंद्र सिंह, राहुल, जैकब, बिट्टू, सुरेश चंद, लक्ष्मी नारायण, मुस्दैती से गांव के बाहर बैठकर रखवाली जिससे कोई भी वायरस ग्रस्त व्यक्ति गांव या मोहल्ले में न आ जाए।