हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गेंहू की कटाई करते समय खेत मे 27 फरवरी से लापता 8 वर्षीय बच्चे का कंकाल मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मंच गया। सुचना के मौके पर पंहुची थाना पुलिस ने बच्चे के कंकाल को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजते हुये पुलिस ने मामले में अपनी जाँच शुरू कर दी है।
मामला जनपद हाथरस के थाना कोतवाली सासनी क्षेत्र के बरसे गांव का है। आपको बतादे गांव बरसे के रहने वाले मुकेश का 8 वर्षीय पुत्र विशाल उर्फ़ सुखा 27 फरवरी को अचानक से लापता हो गया। मुकेश ने अपने 8 वर्षीय बेटे के लापता होने की गुशुदगी थाना कोतवाली सासनी में दर्ज कराई लेकिन विशाल का कोई सुराग नहीं लगा। गांव के बाहर गेंहू की सफल काटते समय किसान को खेत में एक बच्चे का कंकाल मिला। खेत में कंकाल मिलने की सुचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मंच गया। वंही मौके पर पंहुचे मुकेश ने कपड़ो से कंकाल की पहचान अपने बेटे विशाल के रूप में करते हुये थाना पुलिस को सूचित किया। मौके पर पंहुची थाना पुलिस ने बच्चे के कंकाल को अपने कब्जे में लेकर जाँच के लिए भेजते हुये अपनी जाँच शुरू कर दी है।