एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया मास्क, लंच वितरण व सेनेटाइजर का छिड़काव कर कोराना जंग में सहभागिता निभा रही हैं।
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया कानपुर नगर की टीम विभिन्न इलाकों में सेनेटाइजर का छिड़काव कर मानवता की मिसाल कायम कर रही है।
जीतेगा भारत, हारेगा कोराना, गो कोराना, गो कोराना आदि नारे के साथ संस्थान की टीमें मोबाइल फोन पर सूचना मिलने पर लोगों के घर घर जाकर सेनेटाइजर करने का काम कर रही है। जाजमऊ, सुभाष रोड़, परदेवनपुरवा के इलाके में सेनेटाइजर का छिड़काव किया।
इस बाबत एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि कोराना वायरस की घातक बीमारी जब तक कानपुर नगर में समाप्त नही हो जाती है, तब तक संस्था सेनेटाइजर से छिड़काव करती रहेगी, अब तक परदेवनपुरवा, लाल बंगला, शिवकटरा, चन्द्र नगर, भाभा नगर, विमान नगर आदि इलाकों पर सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा चुका है।
इस बाबत समय संचार समाचारपत्र के संपादन राम सुख यादव ने कहा कि समाज के हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ कर छोटी छोटी संस्थाओं की मदद करनी चाहिए, हकीकत में छोटी छोटी संस्थाओं के लोग ही तन, मन व घन से समाज सेवा में अपना अमूल्य योगदान देना चाहिए।
इस बाबत समाजवादी पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष चन्द्रेश सिंह ने कहा कि वर्तमान समय राजनीति करने का नही है, हम सबकों मिलकर कोराना की जंग से लड़ कर विजय प्राप्त करनी है। एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया की कानपुर टीम बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है।
एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया की कानपुर टीम में अग्रवाल स्टोर के चेयरमैन जग महेंद्र अग्रवाल, अरूण अग्रवाल, राशि अग्रवाल, हिमांशु त्रिवेदी, चतुर्भुज मोहन, सुरेश द्विवेदी, आदित्य पोद्दार, अमित गुप्ता अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं।